कुंभ दैनिक राशिफल
यह समय मजे और स्वतन्त्रता दोनों में से किसी एक को चुनने का है ǀ अगर आप जिम्मेदार हैं तो आपको स्वतंत्रता भी मिल ही जायेगी ǀ हालाँकि अत्यधिक परिश्रम के बाद भी आप अपनी मंजिल पर तो नही पहुंच पायेंगे लेकिन बाद में आपको इसका फल जरुर मिलेगा इसलिए परिश्रम करते रहें ǀ वित्तीय स्थिति के लिए भी परेशान न हों,समय के साथ ठीक होती जायेगी ǀ
कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आपको खांसी और जुकाम हो सकता है Iअपनी व्यक्तिगत साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें Iअपने हाथ खाने से पहले खासकर और वैसे भी कई बार धोएं Iअगर संभव हो तो आज आराम करें जिससे आप हो सकने वाली किसी बीमारी की आशंका से बच सकें I|नियमित और गहरी नींद लेना न भूलें ,इससे आपको स्वस्थ रहने में काफी मदद मिलेगी I|
कुंभ प्यार और संबंध राशिफल
अगर आप सावधान नही रहेंगे तो कोई तीसरा पक्ष आपकी लव लाइफ में काफी हस्तक्षेप कर सकता है और गंभीर गलतफहमियां पैदा कर सकता है | आपको अपनी और पार्टनर की भी भावनाओं का विशवास करना सीखना चाहिए | दूसरों की बातों पर अधिक ध्यान देने की बजाय अपनी भावनाओं पर अधिक ध्यान दें |आपको जो प्रोफेशनल मुद्दे परेशान करते हैं ,उनके बारे में भी अपने पार्टनर से भी बात करनी चाहिए |
कुंभ कैरियर और धन राशिफल
आज इस बात के जबरदस्त संकेत है की आप अपने कार्य क्षेत्र का परिवर्तन कर सकते है या आप के कार्य क्षेत्र से जुडी दिशा का बदलाव हो सकता है । अभी तक आप जिस चीज़ को शौकिया तौर पर लेते थे वही चीज़ आपके लिए धन उपार्जन का रास्ता बन सकती है यहाँ तक की आप अपनी नौकरी भी इस काम के लिए छोड़ सकते है हालाँकि ये एक बहुत ही जोखिम काम लगे पर इसके परिणाम आगे जाकर काफी उत्साहित करने वाले है । इस चीज़ में समय लग सकता है पर धन की दृष्टि से ये काफी उत्साहजनक है ।