Today's hindi horoscope for Kumbha rashi. Given below is your rashiphal ( कुंभ राशिफल ) for December 21, Saturday. Kumbha rashi is Aquarius zodiac. Know more about your day in general, your career, love and health predictions.

Daily कुंभ दैनिक राशिफल

यह समय मजे और स्वतन्त्रता दोनों में से किसी एक को चुनने का है ǀ अगर आप जिम्मेदार हैं तो आपको स्वतंत्रता भी मिल ही जायेगी ǀ हालाँकि अत्यधिक परिश्रम के बाद भी आप अपनी मंजिल पर तो नही पहुंच पायेंगे लेकिन बाद में आपको इसका फल जरुर मिलेगा इसलिए परिश्रम करते रहें ǀ वित्तीय स्थिति के लिए भी परेशान न हों,समय के साथ ठीक होती जायेगी ǀ

Health & Wellness कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल

आज आपको खांसी और जुकाम हो सकता है Iअपनी व्यक्तिगत साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें Iअपने हाथ खाने से पहले खासकर और वैसे भी कई बार धोएं Iअगर संभव हो तो आज आराम करें जिससे आप हो सकने वाली किसी बीमारी की आशंका से बच सकें I|नियमित और गहरी नींद लेना न भूलें ,इससे आपको स्वस्थ रहने में काफी मदद मिलेगी I|

Love & Relationship कुंभ प्यार और संबंध राशिफल

अगर आप सावधान नही रहेंगे तो कोई तीसरा पक्ष आपकी लव लाइफ में काफी हस्तक्षेप कर सकता है और गंभीर गलतफहमियां पैदा कर सकता है | आपको अपनी और पार्टनर की भी भावनाओं का विशवास करना सीखना चाहिए | दूसरों की बातों पर अधिक ध्यान देने की बजाय अपनी भावनाओं पर अधिक ध्यान दें |आपको जो प्रोफेशनल मुद्दे परेशान करते हैं ,उनके बारे में भी अपने पार्टनर से भी बात करनी चाहिए |

Career & Money कुंभ कैरियर और धन राशिफल

आज इस बात के जबरदस्त संकेत है की आप अपने कार्य क्षेत्र का परिवर्तन कर सकते है या आप के कार्य क्षेत्र से जुडी दिशा का बदलाव हो सकता है । अभी तक आप जिस चीज़ को शौकिया तौर पर लेते थे वही चीज़ आपके लिए धन उपार्जन का रास्ता बन सकती है यहाँ तक की आप अपनी नौकरी भी इस काम के लिए छोड़ सकते है हालाँकि ये एक बहुत ही जोखिम काम लगे पर इसके परिणाम आगे जाकर काफी उत्साहित करने वाले है । इस चीज़ में समय लग सकता है पर धन की दृष्टि से ये काफी उत्साहजनक है ।

आज का राशिफल देखने के लिए अपने राशि चुनें

OR